Ind vs Eng 3rd Test : Virat, Rahane and Pujara failed again to score runs | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-25 40




India vs England 3rd test match of 5 test match series is going on. In which captain Kohli won the toss and decided to bat first. In today's match, India's trinity i.e. Virat Kohli, Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara, who are constantly looking flop in Test cricket, have failed to score runs in this innings as well. . In this innings, Pujara scored 1, Virat scored 7 and Rahane got out after scoring 18 runs. The poor performance of these three players has become a matter of concern for India.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच चल रहा है। जिसमे कप्तान कोहली ने टॉस जित कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था। आज के इस मैच में भारत की त्रिमूर्ति यानी की विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जो लगातार टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप नज़र आ रहे है इस पारी में भी रन्स बनाने में नाकामयाब रहे है। । इस पारी में पुजारा ने 1, विराट ने 7 और रहाणे 18 रन्स बना कर आउट हो गए। इन तीनों खिलाड़ियों का खराबा प्रदर्शन भारत के लिए चिंता का विषय बन गया है।

#IndvsEng2021 #ViratKohli #AjinkyaRahane